मैथिली साहित्य को आगे बढ़ाने में सभी का योगदान – दैनिक जागरण
Posted on: Sunday, Jul 16, 2017
मैथिली साहित्य को आगे बढ़ाने में सभी का योगदान
दैनिक जागरण मैथिली लेखक संघ ने फ्रेजर रोड स्थित यूथ हॉस्टल में बुधवार को 10वां स्थापना दिवस मनाया गया। पटना। मैथिली लेखक संघ ने फ्रेजर रोड स्थित यूथ हॉस्टल में बुधवार को 10वां स्थापना दिवस मनाया। स्थापना दिवस पर मैथिली कहानी संग्रह 'एही मोड़ पर' पुस्तक का विमोचन हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए नरेंद्र झा ने कहा कि लेखक धीरेंद्र कुमार झा ने पुस्तक के माध्यम से इंसान के जीवन में आए उतार-चढ़ाव को बयां किया है। मैथिली भाषा में भी कई पुस्तकों की रचना होती रही है। भाषा साहित्य को आगे बढ़ाने के लिए लेखक समय-समय पर अपनी रचनाओं से लोगों को प्रभावित करते रहे हैं। समारोह के … |
Latest Comments